Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : नन्हे खिलाड़ी पहुंचे तहसील कार्यालय , एसडीएम से बोले हमारा ग्राउंड और लाइट ठीक करवा दीजिए साहब

10
Image

श्याम प्रसाद मुखर्जी मैदान की समस्याओं को लेकर आज सभी खिलाड़ियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं ने मिलकर माननीय एसडीम साहब को एक ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई उक्त मैदान पर जो ऊबड़खाबड़ हो गया है उसको समतल कराकर रोलर चलवा जाए जिससे वह मैदान समतल हो सके प्रतिदिन उक्त स्थान पर बच्चे एवं युवा साथी अभ्यास करते हैं एवं खेलों में भाग लेते हुए ऊबड़खाबड़ होने के कारण उस मैदान पर खेलना मुश्किल होता जा रहा है जिस से 2 दिन में 4 खिलाड़ी चोट ग्रस्त हो गए है साथ ही मैदान के ऊपर जो हाई मास्ट लाइटें लगी है उसमें से एक लाइट बंद है जिसके कारण वहां पर रनिंग करने वाले देर रात्रि तक रनिग नहीं कर पाते यदि वह लाइट चालू हो जाए तो सुबह जल्दी एवं देर रात्रि तक जो युवा सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनको तैयारी करने का अवसर मिलेगा इसी को लेकर आज सभी खिलाड़ियों ने एवं बच्चों ने माननीय एस डी एम महोदय के नाम से तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें इन समस्याओं के निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अमित बिल्लोरे कुशल पाल सिंह लाला संजय जोशी एवं अन्य छोटे-छोटे बच्चे एवं युवा साथी उपस्थित थे माननीय एस डी एम साहब ने मांगो को गंभीरतापूर्वक सुना एवं शीघ्र ही निराकरण करने के लिए आश्वासन प्रदान किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!