
श्याम प्रसाद मुखर्जी मैदान की समस्याओं को लेकर आज सभी खिलाड़ियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं ने मिलकर माननीय एसडीम साहब को एक ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई उक्त मैदान पर जो ऊबड़खाबड़ हो गया है उसको समतल कराकर रोलर चलवा जाए जिससे वह मैदान समतल हो सके प्रतिदिन उक्त स्थान पर बच्चे एवं युवा साथी अभ्यास करते हैं एवं खेलों में भाग लेते हुए ऊबड़खाबड़ होने के कारण उस मैदान पर खेलना मुश्किल होता जा रहा है जिस से 2 दिन में 4 खिलाड़ी चोट ग्रस्त हो गए है साथ ही मैदान के ऊपर जो हाई मास्ट लाइटें लगी है उसमें से एक लाइट बंद है जिसके कारण वहां पर रनिंग करने वाले देर रात्रि तक रनिग नहीं कर पाते यदि वह लाइट चालू हो जाए तो सुबह जल्दी एवं देर रात्रि तक जो युवा सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनको तैयारी करने का अवसर मिलेगा इसी को लेकर आज सभी खिलाड़ियों ने एवं बच्चों ने माननीय एस डी एम महोदय के नाम से तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें इन समस्याओं के निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अमित बिल्लोरे कुशल पाल सिंह लाला संजय जोशी एवं अन्य छोटे-छोटे बच्चे एवं युवा साथी उपस्थित थे माननीय एस डी एम साहब ने मांगो को गंभीरतापूर्वक सुना एवं शीघ्र ही निराकरण करने के लिए आश्वासन प्रदान किया