आष्टा: नगर के शासकीय महाविद्यालय की छात्रा का हुआ चयन
शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा कोमल धनगर कक्षा बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर का चयन राज्य स्तरीय विशेष शिविर हेतु किया गया। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर वर्ष 2018-19 दिनांक 05 फरवरी से 03 मार्च तक ग्राम - भीलो की खेड़ी माडल स्कूल परिसर तहसील सौलाना, जिला रतलाम में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों से 70 विद्यार्थी जिनमें 40 छात्र एवं 30 छात्राओं में उक्त छात्रा ने महाविद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के किसी विद्यार्थी द्वारा राज्य स्तरीय शिविर में प्रथम बार सफलता प्राप्त की है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ एम.के. तेजराज व एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. ललिता राय व श्री विनोद पाटीदार तथा महाविद्यालय परिवार ने कोमल धनगर को बधाई दी व उनकेे उज्जवल भविष्य की कामनां की।
Leave a Reply