Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : नगर के उद्यमी माँ वैष्णवी नगर कालोनी के डायरेक्टर विरेन्द्र राठौर ने ,बागली में समाज की धर्मशाला निर्माण में दी सहयोग राशि ।

175
Image

सीहोर जिले के आष्टा नगर के उद्यमी माँ वैष्णवी नगर कालोनी के डायरेक्टर विरेन्द्र राठौर ने बागली में समाज की धर्मशाला निर्माण में दी सहयोग राशि ।
आष्टा नगर में बहुत कम उम्र बड़े बड़े काम कर करीब 7 से अधिक कालोनियों का निर्माण करने वाले साथ ही अन्य उद्यमो की सफलतापूर्वक संचालन करने वाले उद्यमी एवम माँ वैष्णवी नगर कालोनी के डायरेक्टर वीरेन्द्र राठौर जहाँ एक औऱ सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है वही नगर सहित सामाजिक प्रतिभाओ को सदैव प्रोत्साहित करते है अनेको संगठनों से जुड़े रहकर गरीबो की सेवा में कभी पीछे नही हटने वाले मेहनती लगनशील ,धैर्यवान , व्यक्तित्व के धनी ने देवास जिले की बागली में राठौर समाज की धर्मशाला निर्माण कार्य मे अपनी और से करीब सवालाख रुपये की राशि अध्यक्ष श्रीआनंदीलाल राठौर बागली अध्यक्ष राठौर समाज
एवम श्री राजेन्द्र राठौर युवा संगठन अध्यक्ष को अपने आष्टा कार्यालय में भेंट की उन्होंने कहा कि समाज हित व कल्याण के लिए एवं प्रतिभाओ के लिए मेरे द्वार सदैव खुले रहेंगे जो बन सकेगा में मरते दम तक सहयोग करता रहूँगा इसके लिए मुझे कितना ही संघर्ष क्यो न करना पड़े जो समय मैने देखा है , ऐसे समय को में समाज की किसी प्रतिभा को नही भोगने देना चाहता हूँ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!