Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : दो युवक की डूबने से मौत सत्नागिरि के पास पपनाश नदी की घटना, आष्टा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला

24
Image

आष्टा दो युवक की डूबने से मौत रत्नागिरी के पास पपनाश नदी की घटना, आष्टा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ गए दो युवक सतना गिरी पपनाश नदी के गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों पानी में डूब गए घटना लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही है पुलिस के अनुसार दोनों को स्थानीय गोताखोर राहुल ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर मानसिंह जितेंद्र भाटी संतोष सिलोरिया लखन और बाबा रंजीत द्वारा पानी से निकालकर सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया बताया जा रहा है के एक युवक अंकित पिता कमल राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी और दूसरा युवक कमल माहेश्वरी पिता मदनलाल माहेश्वरी आष्टा निवासी बताए जा रहे हैं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की 1 सप्ताह के अंदर युवक के डूबने की यह दूसरी घटना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!