Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

11
Image

 दिल्ली की टीम ने लिया सुरक्षा का जायजा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के आष्टा आगमन को लेकर दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया मीडिया प्रभारी कालू भट्ट ने बताया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी दिनांक 2 तारीख दिन गुरुवार समय 4:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा आष्टा के शासकीय भगत सिंह कॉलेज में लैंडिंग होगा  वहां कार्यक्रम स्थल नया दशहरा मैदान थाने के सामने देवास शाजापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री महेंद्र सोलंकी जी के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे आज दिल्ली से डीआईजी स्तर की टीम आष्टा  थाना  प्रभारी कुलदीप  खत्री जी ने हेलीपैड मंच और ग्राउंड से संबंधित सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया  और  सुरक्षा की दृष्टि से  पूरे  ग्राउंड की समीक्षा की  चर्चा की मौके पर आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय विधानसभा प्रभारी श्री धारा सिंह पटेल प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य ललित नागोरी भाजपा जिला महामंत्री श्री गजराज पटेल मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंग पटडा आदि लोग वहां मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!