थाना पार्वती पुलिस की जोरदार कार्यवाही 06 मोटर सायकल बरामद, चोर गिरफतार
पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अति.पलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना पार्वती में थाना प्रभारी उनि. प्रवीण जाधव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित टीम ने आज फिर बडी कामयाबी हासिल की।

दिनांक 03 अप्रैल-2019 को गिरफ्तार आरोपी के मेमो. के आधार पर आज दिनांक 04 अप्रैल-2019 को थाना प्रभारी उनि. प्रवीण जाधव मय हमराह स्टाफ प्रउनि.राहुल साहू, सउनि.लोकसिंह मरावी, सउनि.राजकुमार यादव,प्र.आर.जगदीश, प्रआर.विजयसिंह,आर जितेंद्र परमार,आर.रामबाबू,आर. ज्ञानसिंह ,आर. राजकुमार के मय शासकीय वाहन व पंचान के आरोपी गब्बर की तलाश में ग्राम चुपाडिया गये हुये थे आरोपी गब्बर की सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर उसके घर से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर आरोपी गब्बर ने अपने जीजा जितेंद्र के साथ अलीपुर चौराहा से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर उसके बताये स्थान से थाना पार्वती के अपराध क्र. 47/19 धारा 379 भादवि. मे चोरी गई कुल 6 नफर चोरी की गई मोटर सायकल जप्त कर आरोपी गब्बर पिता दुलेसिंह उम्र 26 साल जाति राजपूत निवासी ग्राम चुपाडिया को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया, शेष आरोपियों की तलाश जारी ।
Leave a Reply