Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : थाना पार्वती पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट का किया खुलासा, लुटा गया मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किया

11
Image

 

थाना पार्वती पुलिस द्वारा हाईवे पर हुई लूट किया खुलासा

लुटा गया मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किया

दिनांक 08-10-2019 को थाना पार्वती पर फरियादी राहुल पिता चंदर सिंह मालवीय उम्र 19 साल निवासी ग्राम रामदासी थाना इछावर द्वारा रिपोर्ट किया की कि मैं ए टू जेड इंटरप्राइजेस कंपनी में नौकरी करता हूं सुबह पगारिया घाटी केबल ठीक करने गया था तभी अचानक मेरे पास एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 एमआर 4823 का चालक आया,अचानक मुझे 3-4 थप्पड मारा और मेरा मोबाइल विवो Y12 का छीनकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गया .फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती अपराध क्रमांक 344/ 20 धारा 394 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस.चौहान जिला सीहोर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव जिला सीहोर के निर्देशन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है।

उक्त टीम द्वारा मोटरसायकल के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम सेआरोपी चालक की तलाश की गई जो आदित्यनाथ पिता एजाननाथ जाति नाथ उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेमली बारी थाना जावर जिला सीहोर के पास होना पाई गई जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना मे उपयोग की गई मोटर सायकल को बरामद किया गया व आरोपी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उ.नि.प्रवीण जाधव,सउनि लोक सिंह मरावी , प्रधान आरक्षक सुरेखा पवाँर,आरक्षक रामबाबू,आरक्षक अतुल,आरक्षक मनोज,आरक्षक विपिन,आरक्षक जितेन्द्र,आरक्षक गोपाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!