Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : थाना पार्वती को मिली बड़ी सफलता 315 बोर देशी कट्टा व 1 लोहे के चाकू सहित युवक गिरफ्तार।

76
Image

थाना पार्वती जिला सीहोर ने 315 बोर कट्टा व1 लोहे का छुरा जप्त किया
दिनांक 23/03/2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अनुभवी अधिकारी पुलिस आष्टा श्री वीरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पार्वती में अवैध हथियार पतारसि हेतु थाना प्रभारी उनि.प्रवीण कुमार जाधव अगुवाई में टीम का गठन किया गया जिसमें थाना उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार जाधव थाना प्रभारी पार्वती प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राहुल साहू प्रभारी चौकी मैना, सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी, सउनि राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश आरक्षक 479 जितेंद्र परमार आरक्षक 388 राजकुमार बामनिया सैनिक 371 जगदीश सैनिक 78 नितिन सैनिक 104 जितेन ठाकुर आदि शामिल थे! मुख्य सूचना मिली थी मैना से एक व्यक्ति कलारी तरफ जा रहा है स्लेटी रंग की पैंट पहना हुआ है तथा चौकड़ी गुलाबी रंग की धारीदार शर्ट पहने हैं जो अवैध हथियार रखे हुएहै सूचना तस्दीक पर पीएसआई राहुल साहू हमरा सहायक निरीक्षक लोक सिंह मरावी सैनिक 371 जगदीश में शासकीय वाहन एमपी 030 8086 फूल सिंह को लेकर इमली जोड़ तरफ रवाना हुए तभी एक व्यक्ति मुताबिक सूचना होलिया मुताबिक दिनेश के मकान के पास जाता दिखा पास पहुंचकर आवाज दिया तो खेतों तरफ दौड़ लगा कर भागने लगा जिसे हमरा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेंद्र आत्माराम जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी मैंना राहगीर साक्षी यासीन खान एवं फूल सिंह के समक्ष तलाशी लिया तो कमर में बाएं तरफ पेंट में 315 बोर का एक देसी कट्टा खोसा हुआ मिला पेड़ की सीधी जेब में एक जिंदा कारतूस मिला जिससे पेंदा पर 8:00 a.m. के ऐप लिखा है हितेंद्र से 315 बोर एवं कारतूस रखने के संबंध में लाइसेंस मांगा तो नहीं होना बताया जो अवैध रूप से रखना पाया जाने से इसका कृत्य धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से उपरोक्त साक्ष्यों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक विधिवत जप्त किया तथा मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक विधिवत गिरफ्तार किया मौके पर अपराध 0/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर असल नं.पर कायमी हेतु थाना पार्वती भेजा जहां असल अपराध क्रमांक से 37/ 19 धारा 25 क, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया !
एक अन्य सूचना पर दिनांक 23 3 2019 को सहायक निरीक्षक राजकुमार यादव हमरा सैनिक 104 जितेंद्र के जैन मंदिर के पास अलीपुर आष्टा पहुंचे जहां एक लड़का चुरा लेकर घूम रहा था जो पुलिस को देख कर भागने लगा घेराबंदी कर उसे पकड़ा है उसके हाथ से Surah लेकर कब्जे में लिया गया नाम पता पूछने पर सूरज मेवाड़ा पिता दिलीप सिंह मेवाडा उम्र 22 साल निवासी अशरफ खान का मकान अलीपुर आष्टा का होना पाया इसके उसके रखने के कागजात मांगे जो नहीं होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट की परिधि का पाया जाने से समक्ष गवाह न रेखा मेवाड़ा एवं जितेंद्र ठाकुर के आरोपी के कब्जे से एक चूरा जप्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 38 /19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!