
सीहोर.आष्टा- मामेरा ले जा रही ट्राली पलटने से 18 घायल, बच्ची को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा

आष्टा। आज रात्रि 8 बजे के लगभग कन्नौद रोड पर नानकपुर ग्राम के यहां ट्राली पलट गई। जिसमें 18 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुजालपुर थाने में लगने वाले ग्राम जामनेर से एक परिवार के लोग मामेरा लेकर आष्टा के पास ग्राम जामनेर जा रहे थे। नानकपुर पहुचने ओर अचानक एक छोटी बच्ची सामने आ गयी जिसके कारण चालक ने ब्रेक लगाया उसके चलते ट्राली पलट गई। ट्राली में बैठी महिलाये घायल हो गई।

जैसे ही हादसा हुआ नानकपुर ग्रामीणों ने तुरंत मदद के ट्राली सीधी कर घायलों को 108 ओर 100 डायल की मदद से आष्टा सिविल अस्पताल पहुचाया। जहा 18 घायलों में से 3 को हड्डी में चोट के कारण सीहोर रेफर किया गया वही बाकी घायलों का उपचार स्थानीय सिविल अस्पताल में चल रहा है। घायलों में 17 महिलाये एवं 1 पुरुष है, मेहताब मालवीय, इमरत बाई, कांता मालवीय, चंदा मालवीय, पूनम सिंह, नेहा, अम्बाराम मालवीय, अयोध्या बाई, इंद्र बाई, दुर्गा बाई, वर्षा मालवीय, दुर्गा बाई, मांगी बाई, प्रेमकला, गीता बाई, प्रेमबाई, राजू बाई ओर क्षिप्रा शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ओर तहसीलदार अजय पटेल अस्पताल पहुच कर घायलों से मिले और सभी की मदद की।