आष्टा: ट्रक में भरी 25 लाख की वीयर जप्त, ट्रक जप्त, आरोपी गिरफतार
आगामी लोकसभा चुनाव के परिपे्रक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार जिले में विषेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चैहान चैहान के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एंव श्री एसडीओपी. वीरेन्द्र मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 27-अप्रैल-19 को एसएसटी दल प्रभारी सी.एल.मालवीय एसएसटी पाईट खडी हाट की सूचना पर पार्वती पुलिस ने मौके पर पहुंची जहाँ पर ट्रक क्रमांक एम.एच.18.बी.जी.7329 के चालक दीपक पिता राजाराम जाति सुतार नि. खड़ी हाट व ट्रक क्लीनर गब्बर खाँ पिता अजीज खाँ नि. हकीमपुर खोयरा के मिले। ट्रक चालक दीपक से ट्रक में भरी बीयर(शराब) की पेटीयों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मै तथा ट्रक क्लीनर गब्बर खाँ पिता अजीज खाँ नि. हकीमपुर खोयरा थाना जावर के साथ मे बीयर की 1550 किंग फिशर अल्ट्रा कंपनी की पेटीयाँ बाम्बे ब्रेवरीज लिमिटेड तलाजा डिस्ट्रीक्ट रायगढ (महाराष्ट) से भरकर लाया था जिसे यूनाईटेड ब्रेवरीज लिमिटेड गोविंदपुरा भोपाल लेकर जाना था। जिससे ट्रक को सडक मार्ग के संबध मे पूछने पर बताया कि मुझे ट्रक को इंदौर भोपाल हाईवे रोड से लेकर जाना था। लेकिन हम ट्रक मे भऱी बियर को बेचने के लिए ग्राम खडी हाट होकर शाजापुर तरफ जा रहे थे । ट्रक मे भऱी बियर के कागजात के सबंध मे पूछने पर कोई कागजात पेश नही किया। जिससे आरोपी चालक के बताये अनुसार निर्धारित मार्ग इंदौर भोपाल हाईवे से गतव्य स्थल भोपाल ना जाकर बियर की पेटियो को बेचने के लिए शाजापुर तरफ जाना बताया। आरोपीगण का उक्त कृत्य आबकारी अधिनियम धारा 34(2) के अंतर्गत पाया जाने से तिरपाल को खुलवाकर ट्रक मे रखी पेटिया चैक करने पर पेटी पर किंगफिशर अल्ट्रा लेगर बियर लेख होकर पेटी खोलकर देखने पर पेटी मे 12 बियर (शराब) की बोतले कुल 1550 पेटी होना पाया गया । जितसकी कीमत करीबन 25 लाख व ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख कुल कीमती 40 लाख रुपये है। आरोपी दीपक पिता राजाराम जाति सूतार नि. खड़ी हाट व ट्रक क्लीनर गब्बर खाँ पिता अजीज खाँ नि. हकीमपुर खोयरा गिरफतार कर ट्रक व ववियर जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्य़वाही मे उनि. प्रवीण जाधव व सउनि लोकिसिह मरावी प्रआर 334 मनोहरसिहं प्रआर 90 विजय सिंह प्रआर 50 जगदीश आर 59 राहुल आर 179 रामबाबू सै 137 जितेन्द्र सै. 95 विनोद व एसएसटी प्रभारी सी.एल. मालवीय (एडीओ. कृषि विभाग सीहोर), जीवनसिंह बामनिया ग्राम सेवक , एवं पुलिस बल उनि. राहूल श्रीवास्तव, आर. 1042 सतेन्द्र कुंतल, आर.961 राजकुमार कीर , आर. सुनील चन्द्रवंशी, आर. 2295 अंकित कुमार मेहरा ,ग्राम चैकीदार देवकरण पिता उर्जनसिंह जाति मालवीय उम्र 42 साल नि. ग्राम खड़ी हाट , चैकीदार मेहरबान पिता घासीराम उम्र 43 साल जाति मालवीय नि. खड़ी हाट चैकीदार घासीराम पिता भैरा जी मालवीय उम्र-60 साल निवासी सेवखेडी की अहम भूमिका रही ।
Leave a Reply