आष्टा : ग्रीन फील्ड कॉलेज में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

ग्रीन फील्ड कॉलेज में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
फोटो
आष्टा। ग्रीन फील्ड कॉलेज में आज संस्था के डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने नसीम अली एवं प्रभारी प्राचार्य बबीता गौतम को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण, पानी बचाओं आदि की रंगमंचीय नाट्क प्रस्तुत किया। एकल नृत्य, गीत काव्य गोष्ठी, हास्य व्यंग्य आदि की प्रस्तुति कॉलेज के सीनियर एवं जूनियर छात्रों ने दी। संस्था के संचालक धर्मेन्द्र गौतम ने छात्रों को अपने संदेष में कहा कि चुनावी वर्ष है, आप युवा मतदाता है, कई पहली बार अपने अमूल्य मतदान का प्रयोग करेंगे इसलिए हमारे देष के लोकतंत्र की सबसे बड़ी सुदंरता यही है कि हम स्वच्छ भारत के निर्माण के सहयोगी बने एवं अपने अमूल्य मत का प्रयोग देष के चहुमूंखी विकास को सार्थक करने के लिए करें। हम हमारे आस-पास गांव, शहर, कस्बा वार्ड जहां पर निवास करते है, वहां पर इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी वोट करने से ना छूटे। सभी मतदान करें। कोई भी वोट करने से छूटे नही, लाईन टूटे नही।