आष्टा: ग्राम मैना में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

आष्टा ग्राम मैना में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
लोकसभा चुनाव की मद्देनजर स्वीप प्लान के तहत आष्टा तहसील में विभिन्न आयोजनों को अंजाम दिया जा रहा है इसी तारतम्य में स्वीप प्लान के तहत ग्राम मैना तहसील आष्टा जिला सीहोर में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान के प्रति ग्रामीणजनों को प्रेरित किया। नोडल अधिकारी श्री अजब सिंह राजपूत बी.आर. सी.आष्टा के मार्गदर्शन में, व् पुरुषोत्तम मण्डलोई (राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) शा.उ.मा. वि.मैना जिला-सीहोर (म.प्र.)।