आष्टा : ग्राम जताखेडा में पंडित दीनदयाल उपाध्यय की जयंती मनाई गई।

ग्राम जताखेडा में पंडित दीनदयाल उपाध्यय की जयंती मनाई गई।
आष्टा (नि.प्र.) :- आज दिनांक 25.09.2020 को ग्राम जताखेडा में पंडित दीनरयाल उपाध्यय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्री देवजी पटेल अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा माल्यार्पण कर मनाई गई। श्री पटेल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्यय के चिरित्र के बारे में उपस्थित ग्रामीणां को विस्तार से बताया गया। साथ ही उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर श्री पटेल के साथ श्री सोभाग्यसिंह, श्री जगदीशप्रसाद ठाकुर, श्री विष्णु विश्वकर्मा, निसरसिंह, श्रीकिशन, श्री करणसिंह, श्री लखनसिंह आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को मिठाई का वितरण किया गया। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा किसानों को किसान कल्याण योजना अंतर्गत दो किश्तों में 4 हजार की राशि दिये जाने पर बधाई दी।