
आष्टा: गृहमंत्री बाला बच्चन व प्रभारी मंत्री करेंगे नवीन पार्वती थाना का लोकार्पण
आष्टा। नागरिकगणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आष्टा क्षेत्र में एक नवीन थाने का गठन किया गया है, जिसकी स्थापना पार्वती थाने के नाम से अलीपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के सामने नवीन भवन में की जा रही है। उक्त नवीन थाने में 51 गांवों के साथ ही नगर के अलीपुर क्षेत्र के तीनों वार्ड भी सम्मलित है। इस नवीन थाने के बन जाने से अलीपुर क्षेत्र के सभी निवासियों को भी लाभ मिलेगा। इस नवीन थाने के लोकार्पण का कार्यक्रम 6 मार्च बुधवार को दोपहर 2 बजे रखा गया है।
इस आशय की जानकारी नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि उक्त नवीन थाने का लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री बाला बच्चन एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील द्वारा किया जाएगा। उक्त नवीन पार्वती थाना के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष बलबहादुरसिंह भगतजी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सौभालसिंह भाटी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर, मंडलम अध्यक्षगण, सेवादल, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण ने कांग्रेस कार्यकर्तागण, किसानजन, व्यापारीगण, युवाओं व महिलाओं सहित क्षेत्र की आम जनता से की है।