आष्टा के अंजनी नगर हनुमान मंदिर पर गायत्री परिवार द्वारा, आयोजित किया गया एक दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ।
आष्टा के अंजनी नगर स्थित हनुमान मंदिर पर , गायत्री परिवार द्वारा एक दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ की पूर्व संध्या पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया । दो हजार से अधिक संख्या में यज्ञ दीप का प्रज्वलन हुआ। गायत्री परिवार द्वारा विश्व शांति घर-घर गायत्री यज्ञ और घर घर देव स्थापना के निमित्त से किया गया। आमजन में भारतीय संस्कृति मंत्रोच्चार और ईश्वर के प्रति आस्था को बरकरार रखने के लिए, गायत्री परिवार द्वारा इस आयोजन किया जा रहा है ।गायत्री परिवार के सदस्यों के अलावा गुरुचरण परमार , संगीतज्ञ श्री राम श्री वादी जी , डॉक्टर सोलंकी, कालू सोनी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आइए देखते हैं इस मनोरम अवसर की प्रमुख झलकियां।
Leave a Reply