राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
गांधीजी ने सही मायनो में भारत को विवगुरू का दर्जा दिलाया- कैला परमार
आष्टा – सत्य, सादगी, सहिष्णुता और समरसता को आत्मसात कर बिखरे हुए भारत को एकजूट करते हुए भारत में सदियो की गुलामी के बाद स्वतंत्रता स्थापित करने वाले विव नायक महात्मा गांधी और उनके प्रखर अनुयायी तथा स्वतंत्र भारत में दृढता से जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज प्रबुद्ध नागरिको ने स्थानीय शहीद भगतसिंह कालेज में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैला परमार, योग िक्षक रामनरे यादव तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रहे प्रदीप प्रगति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वसूधेव कुटुम्बकम की नीति को आत्मसात कर भारत को सही अर्था में विवगुरू का दर्जा दिलाने तथा स्वतंत्र भारत की अस्मिता और गौरव को बढाने वाले लालबहादुर ास्त्री के योगदान पर प्रका डाला। उपस्थित गांधी समर्थको ने भी क्रमवार नेताद्वय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Leave a Reply