Take a fresh look at your lifestyle.

आष्टा : खेत पर फांसी लगा कर की आत्महत्या,मर्ग कायम

38
Image

खेत पर फांसी लगा कर की आत्महत्या,मर्ग कायम

#JUSTICE FOR PRATIKSHA

आष्टा। आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा में एक व्यक्ति गजराज पिता गोपालसिंह परमार उम्र 48 वर्ष ने आज प्रातः अपने खेत पर आम के पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली।
सूचना पर पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हुई,तब तक परिजन मृतक को पेड़ से उतार कर आष्टा के लिये रवाना हो गये। परिजनों ने आष्टा थाने से पहुची पुलिस को परिजनों ने बताया की मृतक लम्बे समय से बार बार पेट फूलने की बीमारी से परेशान था,इसको लेकर इलाज भी चल रहा था,ऑपरेशन भी हो चुका था,लेकिन बीमारी का निदान नही हो रहा था,इसको लेकर वो मानसिक तौर पर परेशान रहता था,शायद यही कारण मौत का रहा हो। आष्टा पुलिस ने बताया मृतक का पीएम करा कर शव परिजनों को सौपा दिया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!