आष्टा खबरदार बदमाशों हम इतने हैं आष्टा पुलिस ने निकाला भव्य फ्लैग मार्च
19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट नजर आ रही है आष्टा पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में सीआईएसएफ और पुलिस बल की टुकड़ियों के साथ भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया ऐसा लग रहा था पुलिस चोर उचक्के बदमाशों को यह कहना चाह रही है कि खबरदार बदमाशों अगर शांति व्यवस्था को भांग किया

तो हमारी संख्या भी कम नहीं है क्योंकि कहा जाता है कि एक पुलिस का जवान 10 बदमाशों पर अकेला भारी पड़ता है आज का फ्लैग मार्च आष्टा थाने से शुरू होकर नगर भ्रमण कर अलीपुर में खत्म हुआ इस अवसर पर आष्टा एसडीओपी श्री विरेंद्र मिश्रा और आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री मौजूद रहे
Post Views: 13