आष्टा : कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही

कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही:-
थाना आष्टा पुलिस ने माता मंदर के पास गाडरी मोहल्ला आष्टा से मंगलवार की रात्रि सवा ग्यारह बजे आरोपी अनिल धनगर निवासी गाडरी मोहल्ला आष्टा को तेज आवाज में बिना अनुमत डी.जे. बजाता पाये जाने पर जिला दण्डधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 15 एवं भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई ।