आष्टा किलेरामा निवासी युवक की कार को अमलाहा टोल पर अनियंत्रित मिनी ट्रक ने मारी टक्कर कोई हताहत नहीं कार हुई चकनाचूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा नगर के किले रामा के निवासी कपिल परमार अपनी कार क्रमांक एमपी 09 ईडब्ल्यू 9257 से अमलाहा टोल पर टोल का शुल्क अदा कर रहे थे इसी बीच मिनी ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारी और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत यह रही कि कार में सवार युवक बाल बाल बचे ,बताया जा रहा है की मिनी ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ।
Leave a Reply