आष्टा : कल होगा भाजपा विजय संकल्प सभा का आयोजन।

आष्टा : कल होगा भाजपा विजय संकल्प सभा का आयोजन//
आष्टा: लोकसभा क्षेत्र देवास-शाजापुर की आष्टा नगर में आज दिनांक 27/03/2019 दिन बुधवार समय दोपहर 12.00 बजे विजय संकल्प सभा का आयोजन कॉलोनी चौराहा गीतांजलि गार्डन आष्टा पर आयोजित की गई है। विजय संकल्प सभा के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्री प्रभात जी झाँ होंगे। विशेष अतिथि के रूप में पंकज जी जोशी लोकसभा प्रभारी तथा रायसिंह सैंधव लोकसभा संयोजक, जिलाध्यक्ष सीहोर सीतारामयादव, जिलाध्यक्ष देवास नन्दकिशोर पाटीदार, शाजापुर जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बैस, आगर जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित नागौरी, विधानसभा प्रभारी धारासिंह पटेल जनपद अध्यक्ष तथा विधानसभा संयोजक गजराज पटेल जिला महामंत्री होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय करेंगे। जावर मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह मेवाड़ा, कोठरी मण्डल अध्यक्ष युवराजसिंह तथा नगर मण्डल अध्यक्ष आष्टा अतुल शर्मा ने समस्त विधानसभा के कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, पालक संयोजकों बूथ संयोजकों, बूथ समितियों, मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं, विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं तथा आष्टा विधानसभा के समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उक्त कार्यक्रम को लेकर गीतांजलि गार्डन का आज विधायक रधुनाथसिंह मालवीय, विधानसभा प्रभारी धारासिंह पटेल, अतुल शर्मा, ललित नागौरी, धरमसिंह आर्य, पुखराज मेहता, बसंत पाठक, विष्णु परमार, कुमेरसिंह मिठ्ठुपुरा, धनरूपमल जैन, विशाल चौरसिया, भगवत मेवाड़ा, प्रेम मेवाड़ा, गजराज मेवाड़ा, दशरथ मेवाड़ा, पंकज यादव, आदि ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।