आष्टा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने स्कुल फीस को लेकर स्कुली शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने स्कुल फीस को लेकर स्कुली शिक्षा
मंत्री को सौपा ज्ञापन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी को लेकर श्रीमान स्कूल शिक्षामंत्री महोदय जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने बताया की विगत् दिनों से कोरोना काल जैसी महामारी चल रहीं हैं उसके कारण विगत् दिनों से स्कूल पूरी तरह से बंद हैं,उसके बाद भी निजी स्कूल संचालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर फिस को लेकर आये दिन दबाव बनाया जा रहा हैं अगर आपने पूरी तरह पूरा शुल्क जमा नहीं करवाया तों आपके बच्चों कों परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा एवं मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार सिर्फ ट्यूशन फीस लिया जाएगा वहीं नगर के पुष्पा हा.से. स्कूल एवं अन्य निजी स्कूलों द्वारा साल की पूरी फीस लिये जाने का दबाव बनाया जा रहा हैं। सरकार के आदेशानुसार भी ट्यूशन फिस न लेते हुए संपूर्ण फिस ली जा रहीं हैं इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा और साथ ही जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए नही ंतो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा। ज्ञापन के दौरान नगर मंत्री अनिकेत घेंघट,अनमोल भुतिया,अनुराग गोस्वामी,प्रद्युम्न मण्डलोई ईशान जैन,बलवंत चौहान,नरेन्द्र ठाकुर,विराज घेंघट,जसपाल गोस्वामी,विशाल विश्वकर्मा,यश जैन,शैलेन्द्र राजपूत,सचिन सितोलिया,गोलू ठाकुर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!