
आष्टा व्यापारी महासंघ
कल दिनाँक 1 अक्टूबर गुरूवार को स्थानीय साहू मैरिज गार्डन में रात्रि 9 बजे एक बैठक संम्पन्न हुई जिसमें कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण ओर हो रही जनहानि को देखते हुए नगर के व्यापारियों की मांग पर सभी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष की सहमति से रविवार को संम्पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय हुआ। महासंघ ने दूध, मेडिकल अत्यंत आवश्यक वस्तु को छोड़ कर सभी व्यापारी स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और नागरिकों से आव्हान किया।
महासंघ के संयोजको के द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में सभी मास्क का उपयोग करें, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखे, 2 गज की दूरी बनाए रखे, काढ़ा ओर हल्दी का दूध पिये, नाक और मुंह को बार बार न छुये। क्योकि सावधानी ही बचाव है। तद्पश्चात सभी की सहमति से पांच के स्थान पर छः संयोजक बनाये गए।