आष्टा:नगर निरीक्षक से खफा व्यापारियों ने एसडीओपी को सौपा ज्ञापन,नगर निरीक्षक बदलने की मांग ।

ग

आष्टा। नगर में बड़ रही चोरी की वारदातो को लेकर पुलिस अभी तक खाली हाथ खड़ी है लेकिन वही आष्टा नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री अपने रुतवे पर कायम है। आये दिन नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारियों से बदतमीजी कर अपनी पुलिसगिरी का रोब झाड़ते नजर आते है साथ ही कटु भाषा शैली के लिए नगर में जाने जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है, हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रम को लेकर नगर के व्यापारियों द्वारा एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौप जिसमे बताया गया कि हमे थाने जाने से डर लगता है क्योंकि टीआई हमे अशब्द बोलते हैं। सेमिनरी रोड स्थित गुरु राज ट्रेडर्स के मालिक प्रमोद जैन जोकि सीनियर सिटीजन है उन्हें आष्टा नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री द्वारा अशब्द बोलकर बदतमीजी से बात कर कहा तेरी दुकान के सामने से भिड़ क्यो नही हटाता तभी उनके पुत्र सुमित जैन वहां आये ओर टीआई से बोले मेरे पापा सीनियर सिटीजन है आपको सभ्यता से बात करना चाहिए तो वह उग्र हो गए। इसी प्रकार मनोहर साहू, महेंद्र चतुर्मुथा, देवकृपा मेडिकल, गणेश केमिस्ट ओर मुकेश सुराणा का वाहन भी चोरी हुआ इन चोरियो की वारदातों के फुटेज भी फरियादी द्वारा पुलिस को मुहैया किये गए थे लेकिन पुलिस द्वारा आज तक उन्हें पकड़ा नही गया। जब हम थाने जाते है तो टीआई कुलदीप खत्री हमसे बदतमीजी से बात करते हैं। हम थाने जाने से डर लगता है। सभी फरियादी ने आष्टा टीआई को हटाने की मांग की है।
इस मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेंद्र मिश्रा से पूछा गया तो उनका कहना है में खुद हर केस की डायरी देखूंगा ओर टीआई को समझाइश दूंगा की अपराधी ओर आम नागरिकों से अलग व्यवहार किया जाता हैं।