आष्टा:दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

वर्षो से फरारी काट रहे दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता बोदू गोस्वामी और हेमन्त पिता शिवचरण कुशवाहा निवासीगण इंदिरा कोलोनी आष्टा को भीमपुरा रोड से घेराबंदी करके पकडने में सफलता मिली इस कार्य में प. आर. अशोक श्रीवास्तव , आऱअशोक यादव आर. शैतान सिंह , सैनिक घासीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।