आष्टा:खत्री मार्केट तिराहा बना पार्किंग स्थल , बीच सड़क पर पार्क किए गए वाहन कर रहे आवागमन बाधित

आष्टा खत्री मार्केट बना पार्किंग स्थल बीच सड़क पर पार किए गए वाहन कर रहे आवागमन बाधित
आष्टा में बुधवारा और बड़ा बाजार सबसे व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र माने जाते हैं बावजूद इसके दिन भर जाम लगना आम बात है एक और दो जहां व्यापारियों द्वारा 3 से 4 फीट दुकान से बाहर अतिक्रमण किया गया है वहीं दूसरी ओर कई तिराहे और चौराहे पार्किंग स्थल बन गए हैं बात करें खत्री मार्केट की तो वहां पर कई लोगों के चार पहिया वाहन 24 घंटे पार्क किए हुए रहते हैं जो आवागमन को बाधित करते हैं साथ ही दुपहिया वाहनों की लगी कतार आवागमन को बाधित करती हैं इसी प्रकार राम मंदिर तिराहा चौरसिया टीवी सेंटर तिराहा गर्ल चौराहा और खंडेलवाल चौराहे पर खड़े ठेला गाड़ी वाले सड़कों को बाधित करते हैं अब देखना यह है तीन प्रमुख मार्गो से कब तक अतिक्रमण हटाए और आवागमन सुनिश्चित होता है क्योंकि कन्नौद रोड पर अतिक्रमण को अब तक व्यापारियों की हठधर्मिता के चलते प्रशासन नहीं हटा पाया है

error: Content is protected !!