अगर सुप्रीम न्यायालय कल राममंदिर के पक्ष में फ़ैसला देता है ,तो परसों से निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा-केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

परसों से राम मंदिर निर्माण प्रारम्भ होगा : केंद्रीय मंत्री महेश शर्
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने राम मंदिर निर्माण पर पार्टी की प्रतिबद्धता एक बार फिर से दोहराई है। शर्मा ने बोला कि अगर सुप्रीम न्यायालय कल मंदिर के पक्ष में फ़ैसला देता है तो परसों से निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने भाजपा का संकल्प दोहराते हुए बोला कि मंदिर निर्माण के रास्ते में जो कोई रुकावट आएगी। ऐसी हर अड़चन को संवैधानिक तरीके से दूर करने के लिए उनकी पार्टी का मानस पक्का है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने हिंदुस्तान के मन की बात अभियान चला रखा है। इसके तहत पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री अलग-अलग मुद्दों पर राज्यों में जाकर लोगों की राय जान रहे हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा जयपुर आए तो ज्वैलर्स, वकील, सीए व डॉक्टर्स जैसे तबकों से मिलकर उनसे आगामी चुनावों के लिए अलग-अलग मुद्दों पर राय भी जानी। महेश शर्मा को पार्टी ने राम मंदिर, गंगा निर्मलीकरण व सांस्कृतिक मुददों का ज़िम्मा दिया गया है। राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी की भावना रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने बोला कि अगर सुप्रीम न्यायालय कल इजाज़त दे देता है तो परसों से राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बोला कि ऐसा नहीं है कि भाजपा केवल चुनाव से पहले ही इस मुद्दे को उठा रही है। खुद को राजस्थान की माटी का बेटा बताने वाले महेश शर्मा ने बोला कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार सक्रिय रही है व संकल्पित भी है। उन्होंने बोला कि भाजपा हर हाल में राम मंदिर बनाना चाहती है।