योग वेदांत सेवा समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
सीहेार। योग वेदांत सेवा समिति महिला उथान मंडल के द्वारा गणेश मंदिर रोड स्थित आश्रम में गुरू पूणिज़्मा उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को विशेष धामिज़्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रावक श्राविकाओं के द्वारा गुरुदेव का मानसिक पूजन किया। श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के बताए साधना मार्ग पर आगे बढऩे का संकल्प भी लिया। भजन कीर्तन सत्संग के कार्यक्रम में आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं हिस्सा लिया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।