VIDEO-आष्टा :पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च,अपराधियों को चेतावनी,थाना बल के साथ एस पी श्री चौहान ने किया कदमताल।
आष्टा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन बहुत ही सख्त है, साथ ही होली एवं रमजान के त्योहार को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ काम कर रहा है। इसी का कारण है कि रोजाना आष्टा क्षेत्र में अवैध शराब, हथियार वालो ओर आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। आज सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक शशिन्द्र चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के साथ आष्टा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेन्द्र मिश्रा और आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री अपने दल बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों ओर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च को देख आपराधिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चुनाव ओर त्योहारों को देखते हुए आज नगर के सवेंदनशील इलाके ओर प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिसमे जिले से भी अधिकारी शामिल हुए है। पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतेगा ओर गेर कानूनी काम करने वालो को नही छोड़ेगा।