बिधुत मंडल के डीई ने कांग्रेस के नेता पर लगाया धमकाने का गम्भीर आरोप
कांग्रेस नेता ने डीई पर लगाये भ्रष्टाचार का आरोप
मामला पहुचा आष्टा थाने
आष्टा। अब लगने लगा है की 15 साल से चाशनी चाटने से मेहरूम कांग्रेस के नेता चाशनी के चक्कर मे अधिकारियों पर गलत कार्य करने का दवाब बना रहे है।
दबाब में बताये गलत कार्य नही करने पर देख लेने तक कि धमकियां दी जा रही है।
आज ऐसा ही एक मामला कार्यालय से निकल कर आष्टा थाने तक जा पहुचा है।
मामला है आष्टा के मप्र बिधुत वितरण कम्पनी के डीई राजीव रंजन एवं कांग्रेस नेता जगदीश चौहान जो की लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के खास बताते है के बीच का।
डीई राजीव रंजन ने कांग्रेस नेता जगदीश चौहान की आष्टा थाने में लिखित में शिकायत की है की उक्त नेता विगत दिवस मेरे कार्यालय में आया उसके साथ 5 अन्य साथी भी थे,ये मेरे पर दबाब बना कर अपने दो लोगो को मेहतवाड़ा में कार्य पर लगाने का दबाब बना रहे थे,मेने जब मना किया तो इन्होंने मुझे देख लेने,यहां नही रह पाओगे जैसी धमकियां दी।
वही इस मामले में कांग्रेस नेता का कहना था की डीई ने दो कर्मचारियों को बिना कारण हटा दिया था में उन्हें वापस काम पर लेने की बात लेकर पहुचा था,जिस पर इन्होंने बताया की दो दूसरे कर्मचारी रख लिए है।
चौहान ने खुला आरोप लगाया की डीई भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है,खुला भ्र्ष्टाचार मचा रखा है। शीघ्र इनकी शिकायत शासन को भी की जायेगी।
वही आष्टा टीआई अरुणासिंह ने बताया की डीई ने जगदीश चौहान पर धमकाने के आरोप लगा कर शिकायत की है,जिसकी जांच की जा रही है