टीकाकरण महाअभियान के तहत 41494 लोगों ने लगवाया कोविड टीका
सीहोर, 26 जुलाई 2021
जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 41494 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में सोमवार को 41494 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचने लगे। लोगों की सुविधा की दृष्टि से अनेक टीकाकरण केन्द्र बनाये गए। टीकाकरण महाअभियान में 18 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्गो ने भी टीका लगवाया।
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 41494 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिले सभी विकास खंडों में कुल 140 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। आष्टा में 11426, बुदनी में 4767, इछावर में 4734, नसरूल्लागंज में 7907, श्यामपुर में 9063 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 3597 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।