विधायक द्वारा खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक जनपद सभाकक्ष में ली गई।
आज दिनांक 08.07.2021 को क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय द्वारा विकास खण्ड आष्टा के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद सभाकक्ष में किया गया। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित विभाग प्रमुखों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उपस्थित विभागों के विभाग प्रमुख/प्रतिनिधियों से विभाग में संचालित शासन की समस्त योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
माननीय विधायक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियां को निर्देशित किया गया है कि शासन की समस्त योजनाओ का समयावधि में क्रियान्वयन तत्परता से करें। साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें।