#सीहोर: जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया ईदज्जुहा का त्योहार कोविड गाइड का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई नमाज जिले में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
अमित मंकोडी
जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया ईदज्जुहा का त्योहार
कोविड गाइड का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई नमाज
जिले में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
सीहोर, 21 जुलाई 2021
जिलें में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह सभी मुस्लिम धर्मावलंबी लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों मे नमाज अदा की गई और सभी लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर तथा एसपी श्री एसएस चौहान ने भ्रमण कर नगर की व्यवस्थाएं देखी। उन्होनें ईद की सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिले के सभी ईदगाह स्थल पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए 6 लोगों द्वारा नमाज अदा की गयी। इसी प्रकार मस्जिदों में भी नमाज अदा करते समय कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया।