सीहोर:महिला के साथ मारपीट कर जबरदस्ती खेत से फसल काट ले गया दबंग अतिक्रमणकर्ता
महिला के साथ मारपीट कर जबरदस्ती खेत
से फसल काट ले गया दबंग अतिक्रमणकर्ताफरियादी ने की एसपी कलेक्टर से शिकायत, कार्यवाही की मांग
सीहोर। महिला किसान के साथ मारपीट कर दबंग अतिक्रमणकर्ता के द्वारा जबरदस्ती खेत से गेंहू की फसल काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना जावर थाना क्षेत्र के कुरावर गांव में घटित हुई है। फरियादी महिला किसान और उनके पति बेटे ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी को तत्काल गिरफतार करने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
फरियादी किसान गोरेलाल आ0 सरदारसिंह ने कलेक्ट्रेट में नजूल तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा को बताया की हमारे स्वामित्व अधिपत्य की भूमि खासरा क्र0 47 / 1 / 2, रकबा 3. 49 एकड गांव के पास स्थित उक्त भूमि के भाग 0.70 डेसीमल पर न्यायालय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- 2 आष्टा के प्रकरण क्र0 28/2006 के आदेश के अनुसार 18.9.2007 को उक्त 70 डेसीमील भूमि से बाबुलाल को बेदखल कर गोरेलाल के हक में फेसला सुनाते हुए कब्जा दिया गया है। इस बावजूद बाबूलाल के द्वारा कोर्ट का आदेश नहीं मानते हुए गौरेलाल के द्वारा उक्त भूमि पर बोई गई गेंहू की फसल को तबरदस्त काट ले गया। विरोध करने पर बाबूलाल और उस पुत्र देवराज धर्मेद्र के द्वारा गौरेलाल के पुत्र जितेंद्र और पत्नि रूकमणी के साथ डंडे से मारपीट की गई। जिस से रूकमणी बाई का हाथ टूट गया जितेंद्र को भी गंभीर चोटे आई है। इस मामले में जावर थाना पुलिस के द्वारा ओरपी बाबूलाल गाडरी, देवराज और धर्मेद्र के खिलाफ धारा 294. 323, 506्र 34 के तहत मामला कायम लिया है लेकिन पुलिस ने अबतक आरोपियों को गिरफतार नहीं किया है। जिस कारण फरियादियों मेंं भय का माहौल बना हुआ है। फरियादी किसान परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाहीं की मांग की है।