आष्टा : ग्राम मालीखेडी की पुलिया का भूमिपूजन किया गया, ग्रामवासियों ने विधायक और सांसद जी का आभार व्यक्त किया
आष्टा : ग्राम मालीखेडी की पुलिया का भूमिपूजन किया गया, ग्रामवासियों ने विधायक और सांसद जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया
आष्टा : ग्राम मालीखेडी की पुलिया का भूमिपूजन किया गया
ग्रामवासियों ने विधायक और सांसद जी का आभार व्यक्त किया
ग्राम मालीखेड़ी एवं ग्राम पंचायत दुपाडिया के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ एवं पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा माननीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी एवं माननीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय व रुपेश पटेल मंडल अध्यक्ष कोठरी ,भगवानसिंह पटेल मंडल अध्यक्ष मैना अतुल शर्मा मंडल अध्यक्ष आष्टा राजेन्द्र केशव मंडल अध्यक्ष जावर कल्याणसिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष , देवजी पटेल जिला मंत्री मानसिंह ईलाही का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्राम मालीखेडी की पुलिया का भूमिपूजन किया गया और ग्रामवासियों ने विधायक और सांसद जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया उसके बाद ग्राम दुपाडिया पहुंचकर ग्राम के कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह पर स्वागत सम्मान रखा गया और उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और ग्रामवासियों ने अपनी रोड और प्रमुख समस्याओ से अवगत करवाया गया विधायक एवं सांसद जी ने जल्द ही ग्राम की उक्त मांगो को निधियो एवं अन्य योजनाओ से पूरी करवाने का आश्वाशन दिया गया उसके बाद ग्राम दुपाडिया में ही मालवीय समाज के लोगो ने अपने मोहल्ले में भी स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया और समाज एवं निम्न मांगो से अवगत करवाया उसमे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने चबूतरा एवं रोड की मांगो को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में सम्मिलित क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कृपालसिंह पटाडा , जीवनसिंह मंडलोई , कु. प्रद्युम मंडलोई सांसद प्रतिनिधि , कुमेरसिंह मिठ्ठूपूरा , कैलाश पटेल , कैलाश मेवाडा जटालसिंह पूर्व चेयरमेन धनसिंह पटेल मदन मेवाडा पंकज राठी मनोहरसिंह सरपंच रमेश टीपाखेड़ी दशरथसिंह मेवाडा , दीपसिंह मेवाड़ा देवजी सरपंच सुबाकसिंह सरपंच तेजसिंह कप्तान कृपालसिंह धर्मेन्द्र पहलवान महेश कर्मोदिया गोकुल मेवाड़ा राहुल राजपुत बंटी धनवाल रमेश मालवीय मालीखेड़ी ग्राम दुपाडिया में माताजी के सामने 2 लाख रु. का चबूतरा एवं सी सी मार्ग की घोषणा विधायक जी द्वारा की गई | एवं सभी ग्रामवासियों ने विधायक जी एवं सांसद जी आभर व्यक्त किया गया |