सीहोर : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त तीर्थ दर्शन यात्रा 18 अप्रैल से प्रारंभ होगी
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
तीर्थ दर्शन यात्रा 18 अप्रैल से प्रारंभ होगी
सीहोर,30 मार्च,2022
सीहोर जिले में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के प्रबंधन एवं क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक श्री श्रवण कुमार पचौरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 18 अप्रैल से प्रारंभ होकर 21 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। इस तीर्थदर्शन यात्रा में सीहोर, भोपाल, रायसेन तथा विदिशा जिले के तीर्थ यात्री शामिल होगें।कलेक्टर श्री ठाकुर ने नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिए है कि योजनान्तर्गत शासन निर्देशानुसार क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।