आज दिनांक को थाना आष्टा क्षेत्र मे महिला जागरूकता अभियान सम्मान के तहत बस स्टैंड पर ऑटो चालक, बस कंडक्टर व दुकानदारों को एकत्रित कर महिला अपराध
जागरूकता संबंधी समझाइश दी गई एवं समाज के असली हीरो बनने के लिए शपथ दिलाई गई, एवं बसों तथा दुकानों मे महिला अपराध जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए गए, साथ ही शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा में एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थियों को भी महिला अपराध जागरूकता अभियान सम्मान के संबंध में जानकारी दी इस दौरान थाना स्टाफ स्टाफ,ट्रैफिक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।