कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ होने से गरीब माता-पिता के चेहरो की लौटी मुस्कान
कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ होने से गरीब माता-पिता के चेहरो की लौटी मुस्कान
सीहोर,22 अप्रैल,2022
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के पुन: प्रारंभ होने से गरीब माता-पिता के चेहरे की मुस्कान लौट आई है। अब उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता करने की जरूरत नही है। प्रदेश सरकार गरीब माता-पिता की बेटी की धूमधाम से शादी करेगी। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपनी बेटी की शादी पूरे हर्षोल्लास के साथ करे। लेकिन कई बार धन के अभाव में माता-पिता का यह सपना अधूरा रह जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश में पुन: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सकते हैं। अब हर पिता अपनी बेटी की शादी से चिंतामुक्त होकर उसे बेहतर शिक्षा प्रदान कर पाएंगे। इस योजना के तहत नवदम्पत्ति को खुशहाल जीवन और गृहस्थी की स्थापना के लिए सरकार की तरफ से अनेक उपहार एवं राशि भी प्रदान की जा रही है।
गत दिवस नसरूल्लागंज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 457 कन्याओं का विवाह किया गया। जिसमें 47 निकाह भी शामिल है। सभी माता-पिता ने धूमधाम से शादी के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपए के प्रावधान में 38 हजार रूपए की सामग्री एवं 11 हजार रूपए का चेक दिया गया। इसमें 6 हजार रूपए व्यवस्थाओं पर खर्च के लिए दिए गए है।