सटोरिया गिरफतार :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर 01 आरोपी कोद गिरफतार कर उसके कब्जे से 160/-रूपये नगदी एवं सटा पर्ची जप्त कर सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
188 के तहत कार्यवाही :-
थाना इछावर पुलिस ने 01चाय की दुकान वाले के विरूद्ध दुकान में 15 स 20 लोगों को बैठाकर केरम खिला रहा था, तथा बिना मॉस्क के पाया जाने से जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करने पर आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज :-
थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम मर्दानपुर निवासी एक 25 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति एवं ससुराल पक्ष के 02 लोगों के विरूद्ध दहेतज में 50 हजार रूपये की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करने की रिपोर्ट की गई रिपोर्ट पर थाना रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं ।
सड़क हादसा :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत मुरलीगांव की रेल्वे पुलिया के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीजी-3466 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरिया दी एव उसकी पत्नी को चोटें आई ।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
थना गोपालपुर अन्तर्गत एक अज्ञात पुरूष का कंकाल ग्राम छीपानेर सूचनाकर्त्ता की खेत की मेड़ पर निकला । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम ढाबला निवासी 3 वर्षीय राजकुमार भील को सर्पदंश के कारण उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना कोतवाली सीहोर अन्तर्गत चाणक्यपुरी सीहोर निवासी धनपाल सिंह पिता गुलाब सिंह राठौर 58 सापल ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खाने से उपचार हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम खारी निवासी 28 वर्षीय मनूबाई पनी राजेश गौंड को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल नसरूल्लागंज भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।