#सीहोर – नदीम की 96 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत यंग स्टार ने इलेवन टाइगर को 36 रन से हराया
#सीहोर - नदीम की 96 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत यंग स्टार ने इलेवन टाइगर को 36 रन से हराया
नदीम की 96 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत यंग स्टार ने इलेवन टाइगर को 36 रन से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी चैम्पियन लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में नदीम की 96 रन की विस्फोटक अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत यंग स्टार टीम ने इलेवन टाइगर को 36 रन के अंतराल से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में सीहोर जूनियर टीम ने जफर लाला क्लब को 53 रन से हराया।
गुरुवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार टीम ने 20 ओवर में 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसमें नदीम ने 96 रन, विक्की नाविक 30 रन और अली ने 24 रन बनाए थे। वहीं इलेवन टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर तीन विकेट, ताहीर, जीसान ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन टाइगर 145 रन ही बना सकी। इसमें समीर ने 51 रन, फेज 30 रन और अमिल ने 29 रन की पारी खेली। वहीं यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग-अली खान ने दो-दो विकेट और रुपेश पारोच ने एक विकेट हासिल किया। एक अन्य मुकाबले में सीहोर जूनियर ने जफर लाला क्लब को 53 रन से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर जूनियर ने 141 रन बनाए थे। जवाब में जफर लाला क्लब 88 रन पर ढेर हो गई। मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, अमित यादव, दीपक देवगड़े, अनिल बोयत आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय अलावा सचिन कीर, गौरव खरे, रुपेश पारोचे और कमलेश पारोचे आदि शामिल थे।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि चैम्पियन लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सुबह पहला मैच यंग स्टार-रायल स्टार और दोपहर बारह बजे से पीपीसीए टीम और जफरलाला क्लब के मध्य खेला जाएगा।