मप्र जन अभियान परिषद ने चलाया रोको टोको अभियान।
म प्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड सीहोर में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर के सहयोग से रोको टोको अभियान धनखेड़ी चांदबड़ पर चलाया गया। जिसके चलते दुकानों के सामने ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोल घेरा भी बनवाया गया।।
रोको टोको अभियान में उपस्थित रहे ब्लॉक समन्वयक सेंगर जी ने कहा कोरोना वालंटियर्स द्वारा हमे अपने बचाव के साथ-साथ लोगो को बचाना है ओर लोगो मे जो वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहे है, उसे दूर कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाये। वैक्सीन ही एक मात्र बचाव है। म.प्र. जन अभियान परिषद् के वालंटियर्स द्वारा निस्वार्थ भाव से समाजसेवा व जनजाग्रति का अनुकरणीय व सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
कोरोना वालेंटियर” स्वयंसेवक साथियों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाया वा संक्रमण के नियंत्रण के लिए आवश्यक सावधानियों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, लगातार अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना, वैक्सीन लगवाना, दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता की जा रही है।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के कोरोना वालंटियर्स रवि सोनी, हेमन्त गौर, कार्तिक गौर, राजकुमार सेन, विनोद गौर आदि वालंटियर उपस्थित थे।