सीहोर : कोरोना वैक्सीन ड्रॉय रन संपन्न जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा एवं नसरूल्लागंज में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जिला चिकित्सालय सीहोर में विधायक श्री सुदेश राय एवं कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने किया ड्रॉय रन का सघन निरीक्षण
अमित मंकोडी
कोरोना वैक्सीन ड्रॉय रन संपन्न
जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा एवं नसरूल्लागंज में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
जिला चिकित्सालय सीहोर में विधायक श्री सुदेश राय एवं कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने किया ड्रॉय रन का सघन निरीक्षण
सीहोर 08 जनवरी 2021
कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियो को लेकर शुक्रवार को ड्रॉय रन का आयोजन किया गया। ड्रॉय रन (टीकाकरण पूर्वाभ्यास) कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को मूर्तरूप दिने के लिए किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जिला चिकित्ल्सालय सीहोर में सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव तथा आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, कोविड-19 प्रभारी डॉ.अर्चना राजपूत द्वारा ड्रॉय रन के लिए जिला स्तर पर भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई थी। जिला चिकित्सालय के डीईआईसी केन्द्र में आयोजित ड्राय रन में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय तथा जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने भी कोविड वैक्सीनेशन मॉक ड्रील का सघन निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का देखा तथा प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा ड्रॉय रन के उद्देश्य एवं की व्यवस्थाओ को बारीकी से समझा।
डॉ.डेहरिया ने जानकारी दी कि कोविड-19 ड्रायरन का आयोजन सिविल अस्पताल आष्टा में भी किया गया था यहां आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, विश्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल की ओर से राज्य सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ.एस.एम.जोशी, एसडीएम श्री विजय मंडलोई, एसडीओपी श्री मोहन सारवान तथा जिला स्तर से मॉनीटरिंग ऑफिसर डीएमओ श्रीमती क्षमा बर्वे ने ड्रायरन का सघन निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आष्टा में बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता के मागदरर्शन में ड्रॉय रन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में जिला स्तर से मॉनीटरिंग ऑफिसर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल ने ड्राययरन का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की यहां बीएमओ डॉ.मनीश सारस्वत के मार्गदरर्शन में भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय सीहोर में आयोजित ड्रायरन में 22 हेल्थ वर्कर को ड्रायरन में शामिल करते हुए कोविड-19 ड्रायरन वैक्सीन का पूर्वाअभ्यास किया गया जिसमें से 2 हेल्थ वर्कर पर एईएफआई की मॉक ड्रील की गई। आष्टा बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता के अनुसार में 23 हेल्थ वर्कर तथा नसरूल्लागंज बीएमओ डॉ.मनीश सारस्वत के अनुसार सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में 24 हेल्थ वर्कर ने ड्रॉयरन में हिस्सा लिया दोनों ही विकासखण्ड में 1-1 एईएफआई केस की मॉर्कड्रील की गई। तीनों संस्थाओं के लिए 5-5 वैक्सीनेशन ऑफिसर बनाए गए थे। हितग्राही हेल्थ वर्कर की आईडी जांच के उपरांत उन्हें कोविन एप पर इंट्री के लिए भेजा गया उसके उपरांत टीकाकरण की मॉक ड्रील के उपरांत संबंधित को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में ठहराया गया। एईएफआई होने की स्थिति में एक अलग से रूम की व्यवस्था वहां चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। जहां सभी जरूरी उपकरणों एवं दवाओं की व्यवस्था की गई थी। ड्रॉयरन में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों -कर्मचारियों तथा इलेक्ट्रॅनिक एवं प्रिंट मीडिया का पूर्ण सहयोग रहा। ॥फोटो संलग्न॥