सीहोर : आशा कार्यकर्ताओं का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सीहोर : आशा कार्यकर्ताओं का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आशा कार्यकर्ताओं का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सीहोर, 30 अक्टूबर, 2021
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनिया संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु आशा कार्यकर्ता का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को लार्वा विनिष्टिकरण सोर्स रिडक्शन एवं जनसमुदाय को जागरूक करने तथा डेंगू चिकुनगुनिया जीका एवं जापानीज एन्सेफेलाइटिस बीमारी के नियंत्रण के लिए एन्टी लार्वा गतिविधि, वेक्टर कन्ट्रोल के उपाय तथा कार्यो में प्रयोग किये जाने वाले कीटनाशक की जानकारी दी।
डेंगू चिकुनगुनिया संभावित रोगी को आवश्यक सावधानियाँ, उपचार एवं जीका एवं जापानीज एन्सेफेलाइटिस बीमारी के संभावित रोगी के जाँच संबंधी सुझाव के लिए आवश्यक समझाईश बीमारी के प्रसार को नियंत्रित रखने के उपाय, बीमारी के प्रसार की स्थिति में नियंत्रण किये जाने वाले आवश्यक कार्य जनसमुदाय को बीमारी से बचाव, बीमारी के वाहक मच्छर की पहचान एवं उत्पत्ति से क्षेत्र की जानकारी एवं मच्छर जन्य परिस्थिति समाप्त करने के उपाये की समझाइश छात्र-छात्राओं का बीमारी के नियंत्रण में आवश्यक सहयोग एवं छात्रों को वाहक मच्छर की पहचान मच्छर के लार्वा की पहचान एवं उन्हें नष्ट करने के उपाय तथा जन समुदाय को उनके माध्यम से जागरूक करने से संबंधित प्रयास इत्यादि गतिविधि हेतु प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बीमारी की स्थिति में एवं नियमित रूप से रिपोर्टिंग हेतु आवश्यक प्रपत्र की जानकारी तथा रिपोर्टिंग विधियों की जानकारी दी।