सीहोर : विभाग का स्पस्टीकरण ,श्वांस अवरूद्ध होने से हुई शिशु की मृत्यु पोलियो वैक्सीन नहीं है मृत्यु का कारण।
अमित मंकोडी
श्वांस अवरूद्ध होने से हुई शिशु की मृत्यु पोलियो वैक्सीन नहीं है मृत्यु का कारण
सीहोर 12 फरवरी 2021
प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर डॉ. पी.एस.आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी शुक्रवार को लगभग प्रात: 10 बजे मास्टर देवांश पुत्र विनोद आयु डेढ़ माह निवासी स्वदेश नगर को डेढ़ माह का निर्धारित टीका करवाने बाल (शिशु) रोगी विभाग में लाये थे। टीका के दौरान शिशु को पालियों और रोटा वायरस दवा पिलाई गई। शिशु को इंजेक्शन के माध्यम से कोई दवा नहीं दी गई। ओरल ड्राप्स पिलाने के बाद शिशु रोने लगा तो शिशु को चुप कराने के लिए स्टॉफ नर्स द्वारा शिशु की माँ को कहा कि आराम से बैठ जाओ। माँ टीकाकरण कक्ष के सामने बैठकर बच्चे को दूध पिलाने लगी। दूध पिलाने के पश्चात जब माँ शिशु को स्टाफ नस्र के पास लाई तो शिशु निढाल अवस्था में था। शिशु की हालत की गंभीरता को देखते हुए स्टाफ नर्स उसे तुरंत डॉक्टर संजीव निरंजन के पास ले गई। चिकित्सक द्वारा शिशु को तुरंत ट्रीटमेंट रूम में शिफ्ट कर आवश्यक जीवन रक्षक दवाई दी गई। इसके बाद भी शिशु की स्थिति में सुधार नहीं आया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चन्देल ने बताया कि तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा शिशु के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मृत्यु का कारण श्वांस अवरूद्ध एवं हृदय गति रूकना बताया गया ।
उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो की वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। चिकित्सालय में अन्य शिशुओं व बच्चों को लगातार दवाई पिलाई जा रही है । इस वैक्सीन से स्वास्थ्य पर कोइ दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।