अनुभाग के ग्राम रूपेटा में ग्राम वसूली पटेल के द्वारा शासकीय भूमि सामुदायिक भवन की जगह पर अतिक्रमण को हटाने का आदेश 8 माह पूर्व दिया गया था किन्तु कोरोना काल में आदेश का पालन नहीं हो पाया जिस पर रविवार को अमल किया गया एसडीएम विजय मंडलोई तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी राजस्व
निरीक्षक योगेश श्रीवास्तव एसडीओपी मोहन सारवान सहित पार्वती थाने का वह आशा सारिका पुलिस बल अतिक्रमण हटाने ग्राम रुपए का पूछा जिस वक्त वसूली पटेल के पुत्र ने इसका विरोध किया था उनका कहना था कि हमने मकान 31 साल
पहले खरीदा था जिसकी लिखा पढ़ी बताना भी चाहिए लेकिन प्रशासन ने नहीं मानी शासकीय कार्य में वसूली पटेल के पुत्र ने बाधा डाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर तहसीलदार के न्यायालय में पेश किया मां उसे उसे जमानत पर रिहा किया गया 216 /2 रकबा 0.153 शासकीय भूमि ग्राम रूपेटा पर ग्राम की वसूली पटेल भैरू सिंह पिता शेर सिंह सेंधव का कब्जा था तहसीलदार रघुवीर सिंह महाराज के अनुसार उक्त अतिक्रमण को
हटाने का विधिवत आदेश जुलाई माह में किया गया था लेकिन कोरोना के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं हो पाई
थी जिससे रविवार को विजय मंडलोई तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी पार्वती थाना प्रभारी जावर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल की उपस्थिति में जब बुलडोजर का पीला पंजा ग्राम
पटेल के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा तो उनके पुत्र नारायण पिता भैरव सिंह सेंधव द्वारा इसका विरोध किया गया तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाएगी पुलिस ने कार्यवाही कर तहसीलदार श्री मरावी के न्यायालय में प्रस्तुत कर मुचलके पर रिहा किया गया