प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रम का सीहोर और शाहगंज में सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रम का सीहोर और शाहगंज में सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रम का सीहोर और शाहगंज में सीधा प्रसारण
05.11.2021
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम में भारत के महान संत आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 12 ज्योतिर्लिंग, चार पीठ एवं आदि शंकराचार्य के जन्मक स्थान कालडी़ के साथ-साथ उनके द्वारा स्पनर्श किये गये सभी स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान सीहोर नगर और शाहगंज में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। जहां पर अतिथियों द्वारा भगवान महादेव का अभिषेक कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखा।
शाहगंज स्थित शंकर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विदिशा संसाद श्री रमाकांत भार्गव ने भगवान षिव का अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के पुरोहितों ने शंकराचार्य द्वारा विरचित स्तोशत्रों का पाठ किया। सीहोर नगर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में विधायक सुदेश राय ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और देष-प्रदेश के नागरिकों की विकास और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।