आधा दर्जन से अधिक जोड़ों ने दी हवन में आहुतियां, शाम को भंडारे का आयोजन
आधा दर्जन से अधिक जोड़ों ने दी हवन में आहुतियां, शाम को भंडारे का आयोजन
सीहोर। हनुमान प्राकट्य उत्सव एवं नौ दिवसीय रामकथा के विराम के उपलक्ष में अल सुबह श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर विश्वनाथ पुरी में हनुमान महाराज का वेद मंत्रों के साथ विधिवत अभिषेक किया गया। सुबह आधा दर्जन से अधिक जोड़ों तथा समिति के अन्य सदस्यों द्वारा हवन किया गया।
इस दौरान मंदिर में अति सुंदर साज-सज्जा की गई मंदिर के पुजारी निर्मल महाराज द्वारा सुबह एवं शाम को श्री हनुमान जी महाराज की सुंदर झांकी सजाई गई। इसके उपरांत शाम को महाआरती में 108 श्री उद्धव महाराज के साथ-साथ बहुत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। प्रेम एवं भक्ति भावना से युक्त वातावरण में महाआरती के उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज के उपरांत पूर्ण व्यवस्थित ढंग से आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित हुए। शहर वासियों द्वारा समर्पण भावना के साथ प्रसाद ग्रहण किया वहीं समिति एवं अन्य सेवा धारियों द्वारा प्रेम पूर्वक निष्काम भाव से भंडारे के दौरान सेवा किए जाने से भंडारा निर्विघ्न संपन्न हुआ। भंडारे में अन्य भक्तों के साथ विधायक सुदेश राय भी उपस्थित हुए। समिति द्वारा इस सफल आयोजन का पूर्ण श्रेय श्री हनुमान जी महाराज एवं गुरुदेव की कृपा के साथ-साथ उपस्थित भक्तों एवं स्थानीय निवासियों को दिया जिनके सक्रिय सहयोग के चलते यह महा आयोजन पूर्ण हो सका। नौ दिवसीय रामकथा को मनमोहक बनाने के लिए समिति द्वारा महाराज श्री की मंडली के भजन गायक तथा समस्त संगीतकारों को सम्मानित किया तथा कथा के दौरान उत्तम साउंड एवं लाइटिंग व्यवस्था के लिए मां शारदा इलेक्ट्रिकल्स के चैन सिंह कुशवाह आदि का सम्मान किया गया।