सीहोर आष्टा 100 से अधिक पुलिस बल ने पीपलरावां और कुमारिया में दी दबिश कंजर डेरो से बरामद की गई 4 मोटरसाइकिल और 3 ट्रैक्टर।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर शशिन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देश पर आष्टा एसडीओपी श्री मोहन सारवान के नेतृत्व में चार थानों की 100 से अधिक बल आज दोपहर को पीपलरावां और कुमारिया के लिए रवाना हुआ पूरा बल डोडी चौकी पर एकत्रित हुआ
वहां पहुंचने तक किसी भी थाना प्रभारी को यह सूचना नहीं थी कि उन्हें जाना कहा है वहां पहुंचने के उपरांत उन्हें एसडीओपी श्री मोहन सारवान द्वारा ब्रीफ किया गया लगातार हो रही कंजरो की वारदात के मद्दे नज़र उनपर अंकुश लगाने आज हम उनके ठिकानों पर दबिश देने जा रहे हैं
मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की मदद से पुलिस टीम पीपलरावां और कुमारिया में एक साथ पहुंची जहां से उन्होंने तीन ट्रैक्टर और 4 से 5 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की बहुत जल्द पुलिस पूरे मामले की जांच पूर्ण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले को स्पष्ट करेगी।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डीएसपी सीहोर अर्चना आहिर कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मिश्रा मंडी थाना प्रभारी आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन जावर थाना प्रभारी मदन इवने पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव सहित बड़ी संख्या में लाइन का पुलिस बल मौजूद रहा