आष्टा के ग्राम गुराडिया रूपचंद में भीषण अग्निकांड
आष्टा के ग्राम गुराडिया रूपचंद में भीषण अग्निकांड
10 मकान जलकर खाक एसडीएम मौके पर पहुंचे पीड़ितों को तत्काल 50-50 किलो अनाज व अन्य सहायता उपलब्ध कराई
आष्टा । आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुराडिया रूपचंद में अज्ञात कारणों के चलते अभी करीब एक घंटे पूर्व लगी भीषण आग में ग्राम के बड़ले पर बने कच्चे मकानों में लगी भीषण आग में पीड़ितों का लगभग सब कुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 10 मकान जलकर खाक हो गए है। इन झोपड़ियों में जो भी लोग रहते थे वे सभी सुरक्षित स्वस्थ है। धन हानि काफी अधिक हुई है।
खबर लगते ही आष्टा से फायरब्रिगेड मोके पर पहुची ओर आग को बुझा दिया है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम आनंदसिंह रजाबत,नायब तहसीलदार अतुल शर्मा,आरआई,पटवारी आदि मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद नायब तहसीलदार अतुल शर्मा ने बताया कि करीब 10 कच्चे मकान आग में जल गये है। नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। तत्काल सभी अग्निपीड़ितों को 50-50 की खाद्यान की व्यवस्था कर दी गई है। जो भी अन्य सहायता हो सकती है जल्द उपलब्ध कराई जायेगी।