M.P.-करतारपुर कॉरिडोर: तीर्थयात्रियों को मुफ्त में दर्शन कराएगी मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार
तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब के दर्शन कराने के लिए मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु वाले तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब के मुफ्त में दर्शन कराएगी। इन तीर्थयात्रियों को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत दर्शन कराए जाएंगे। सिख समाज की मांग को मंजूर करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करतारपुर साहिब को उन तीर्थस्थलों की सूची में शामिल कर लिया है जिसमें राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की तरफ से छूट प्रदान की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना को लागू किया था। इस योजना के अंतर्गत के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को देश के विभिन्न तीर्थ स्थानों पर तीर्थ यात्रा कराया जाता है और उनकी इस यात्रा के दौरान होने वाले पूरे खर्च राज्य सरकार वहन करती है। इसी योजना को अगे बढाते हुए कमल नाथ सरकार ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब भी धार्मिक स्थल में शामिल कर लिया है।